Indian Coast Guard Navik Bharti : तटरक्षक भरती कब से करे आवेदन
Indian Coast Guard Navik Bharti
सरकारी नोकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार भरती निकली गई है, चलो जानते हैं,कोन कोन आवेदन कर सक्ते है, क्या रहने वाली है, योग्येता !
तटरक्षक भरती कब से करे आवेदन : Sarkari Naukri ढूंढ रहे युवाओं के लिए Indian Coast Guard Navik Bharti निकल गई है, जिसमें अभ्यर्थी 13 february 2024 से आवेदन कर सकते हैं,इसके अलावा आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 february 2024 है
केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे,जिसको भरने के लिए भारतीय तट रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट per जाकर आप आवेदन कर सकते हैं,क्या है योगयेता चलिये जानते है |
Indian Coast Guard Navik Bharti Elegibility : क्या योगाता रहने वाली है, हम आपको बता दे Indian Coast Guard Navik Bharti मैं अभ्यार्थियों के पास 10+2 के साथ Math,भौतिकी म से कोई एक विषय होना चाहिए,इसके अलावा पोस्ट की बात करे तो Indian Coast Guard Navik Bharti म 260 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं,जो भी अभ्यार्थी 10+2 गणित या भौतिक विज्ञान के साथ किया हो वो अभ्यार्थी आवेदन कर सकता है |
Indian Coast Guard Navik Bharti
Indian Coast Guard Navik Bharti Application Fee : आपको बता दे Indian Coast Guard Navik Bharti आवेदन करने के लिए UR, ओबीसी,ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये रखी गई है,वही अगर बात करे एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए निशुलक रखा गया है,क्या रहेगी उम्र सीमा !
Indian Coast Guard Navik Bharti Age Limit : भारतीय तट रक्षक भरती के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष रखी गई है,वही अगर बात करें उम्र में छूट की तो कैटोगरी की हिसाब से छूट दी जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थी के पास सर्टिफिकेट होना चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय तट रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Notification देख सकते हैं |
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम रोहित कुमार है,जैसे कि आप लोग जानते हैं,मैं आप लोगों के लिए नये – नये आर्टिकल लेकर आता हूं,आप लोगो का प्यार और सपोर्ट से म ब्लॉगिंग में अपना कैरियर बनाना चाहता हूँ, और आप लोगो के लिए दैनिक समाचार, सरकारी नौकरी, इत्यादी से संबंधित खबरें लेकर आता रहूंगा धन्यवाद !