अरुण योगीराज कोन है: जानते हैं अरुण योगीराज के बारे में, आख़िर ये है कौन?
अरुण योगीराज कोन है : अरुण योगीराज जी हा ये वही इंसान है जिन्होनें अयोध्या राम मंदिर की राम लला की मूर्ति को बनाया है, ये आर्टिकल म हम इनके बारे में जानेंगे |
अरुण योगीराज जी हा अरुण योगीराज वही इंसान है, जिन्होनें काफी मूर्ति को आकार दिया है ये एक अदभुत मूर्तिकार है जिन्होनें काफी मूर्तियाँ बनाई है बहुत सी मूर्तियों में इन्होने जान डाली है |
अरुण योगीराज का राम मंदिर से संबंध :अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका हैं, जिसके साथ राम लल्ला भी मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हो चुके हैं। हम आपको बता दे जो मूर्ति अयोध्या राम मंदिर में विराजमान है, उसको बनाने वाले और कोई नहीं बल्कि हमारे कर्नाटक के रहने वाले अरुण योगीराज जी हैं ,अयोध्या राम मंदिर में राम लला की मूर्ति अरुण योगीराज ने बनाई है।
अरुण योगीराज कर्नाटक के रहने वाले एक लोकप्रिय मूर्तिकार हैं, जिनको पहले भी काफी मूर्तियां बनाई गई हैं |
हमारे देश के प्रधानमंत्री जी को अरुण योगीराज जी, सुभाष चंद्र बॉस की मूर्ति भेंट करते हुए , इनको देखकर आपको अंदाज़ा लग गया होगा , कि ये कितने लोकप्रिय मूर्तिकार हैं, जिनको आज तक बहुत सी मूर्तियों को जन्म दिया है |
अरुण योगीराज ने कहा से सिखा मूर्ति बनाना
आपको ये जानकर बहुत खुशी होगी कि हमारे अरुण योगीराज जी जो कर्नाटक के रहने वाले हैं, उन्हें मूर्ति बनाना और कही से नहीं बलकी अपने ही घर के आंगन में अपने पूजनीय पिता जी से मूर्ति बनाना सिखा था, जो बहुत ही लोकप्रिय मूर्तिकार थे | इसके अलावा अरुण योगीराज जी ने अपनी पढ़ाई में MBA की डिग्री हासिल की है |
अब आम जनता अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कर सकेगी , आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 के दिन राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका हैं, जिसके बाद अगले ही दिन सभी राम भक्तो के लिए मंदिर खोला जा चुका हैं।
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम रोहित कुमार है, आप लोगो के प्यार और आशीर्वाद से मैं इसी तरह के आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर आप लोगो के लिए लाता रहता हूं , आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मुझ पर इसी तरह बना रहे धन्यवाद |