शादी से कुछ दिन पहले की तयारी मेकअप और ज़रूरी बाते :
परिच्ये :
मेकअप करना अपना आप में एक कला है एसे कला को अपने से निखार और आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं मेकअप में कुछ नुस्खे, महिलाएं अपनति आ राही हैं शादी जिंदगी में धुमधाम से एक ही बार होती है और एक मात्र दुल्हन ही आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है शादी में दुल्हन का मेकअप ऐसा होना चाहिए कि सब लोग देखते ही रह जाye अगर आप भी दुल्हन बन रही हैं तो आपके लिए कुछ Tips hai | इन्हें अपनी शादी के दिन आपकी रंगत में और निखार आ जाएगा |
ज़रूरी बात:
सबसे पहले अपने शरीर को हल्का-हल्का भोजन देना शुरू कर दे |खाने के लिए चना , मूंग की दाल , उबाल हुआ अंडा , दही ,आदि| हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ा दे इसके सेवन से आपकी तवचा म कोमलता आ जाएगी | सभी प्रकार के तेलिया भोजन से बचना |
खाने में ज्यादा चीजें ना बढ़ाएं जिसे आपकी रंगत या सेहत में बदलाव आए | शादी के 15 या 20 दिन पहले मेनिक्योर या पेडिक्योर किसी अच्छे से ब्यूटी पार्लर में जेकर कराए | और खुद अपने हाथ या पारो को छिपाकर रखे ताकी धूल मिट्टी ना लगे | जहां तक हो सके साबुन का प्रयोग काम करने के लिए इसके बजाय आप बेसन का प्रयोग कर सकते हैं |
एगेर तवचा सस्क हो तो दही से नहाए| आशा करने से आपकी सरीर में अधिक फर्क पड़ेगा | चेहरे पर मिट्टी ना लगने दे बाहर से ऐ तो कच्चा दूध लगाए और चेहरा साफ करे | इस नुस्खे को अपने के बाद आपका चहरा सुंदर लगने लगेगा | और मेकअप के लिए तैयार हो जाएगा |
इसी तरह के ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट प्रति एपी बने रहे हम इसी तरह के ब्लॉग पढ़ने के लिए आप लोगो के लिए लेकर आते रहते हैं | धान्यवाद |