आइब्रो बनाने की विधि :
विधि :
सबसे पहले ग्राहक को आरामदायक कुर्सी पर बेठाये फिर उसके बाद टेलकम पाउडर लगाय | फिर उसके बाद आइब्रो से बाल निकालने के लिए 40 नंबर का धागा कम से कम एक गज लंबा ले | फिर धागे का एक सिरा दातो के अंदर दबा ले और धागे का एक हिस्सा सीधे हाथ से पकडे | और दूसरे हाथ में रील को पकड़े उसके बाद आइब्रो बनाना शुरू करें |
आइब्रो बनाने का तरीका:
आइब्रो बनाने के लिए सबसे पहले धागे का एक सिरा मुंह में दबाकर दूसरा सिरा हाथ में लेकर 6 या 7 बार फोल्ड करके चलाना सुरू करे | इस तरह हमें रोजाना 1 से 2 घंटे धागा चलाने का अभ्यास करना चाहिए | थ्थ्रडिंग बनाने के बाद बचे हुए बाल कच्ची से कटने चाहिए | उसके बाद असली जेल लगाना चाहिए |
आइब्रो बनाते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि आइब्रो खराब न हो चाहे इसके लिए हमें और ज्यादा अभ्यास क्यों न करना पड़े धागे को धीरे-धीरे चलना सीखे |
यादी आइब्रो बनाना सीख लेते तो अप्पन समझ लो ब्यूटी पार्लर की दुनिया म कदम रख दिया|
नीचे दी गई वीडियो देखकर आप आइब्रो बनाना जल्दी सीख जाओगे |
मेरा नाम रोहित कुमार है मैं आपके लिए इसी तरह के ब्लॉग लेकर आता रहता हूं आप हमारी वेबसाइट पर हैं लेकिन सभी ब्लॉग देख सकते हैं मेरी वेबसाइट का नाम www.itraanews.com है | यदि आपको हमारा द्वार बनायेंगे ब्लॉग पसंद आ रहे हैं तो कृपा ऐप हमें Follow कर सकते हैं आपका प्यार हमेशा हम पर बना रहे और इसी तरह के ब्लॉग हम आपके लिए बनाते रहेंगे धान्येवाद|